टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दरार आ के बाद , आज चाचा शरद पवार औऱ बागी भतीजे अजीत पवार ने बैठक बुलायी है. जिसमें दोनों अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. अजीत गुट की बैठक प्रफ्फुल पटेल औऱ छगन भुजबल शामिल हो गये हैं . अजीत पवार ने बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में बैठक बुलायी है. जबकि, शरद पवार ने नरीमन पाइंट स्थित यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान में एक बजे बैठक बुलायी. इन दोनों की बैठक के बाद ही पता चलेगा कि कौन विधायक और सांसद शरद पवार और अजीत पवार के साथ है . आपको बता दे भतीजे अजित पवार ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. अजित पवार के साथ एनसीपी से अलग होकर आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. एकनाथ शिंदे सरकार में मिलने के बाद अजित पवार पार्टी में कब्जे की लड़ाई लड़ रहें हैं. इस बैठक पर पूरे देश की नजर है.
शरद पवार औऱ अजीत पवार का फरमान
शरद पवार गुट ने अपने विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए एक लाइन का व्हिप जारी किया है . ताकि वो इस मीटिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज करायें. वही, अजित गुट ने भी सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और अन्य को बैठक में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है.