Tnp sports:- कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है. कंगारु टीम को पहले बॉलिंग का जिम्मा साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर दिया. अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने तो उतरी, लेकिन शुरुआत ही लड़खड़ाई हुई नजर आई. चार विकेट 24 रन पर ही गिर गये, जिसमे डी कॉक 3, कप्तान टेम्बा बाउम बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गये. इसके बाद मारकम 10 औऱ डूसेन भी 6 रन बनाकर हड़बड़ी में अपना विकेट फेंक दिया. आगे डेविड मिलर औऱ क्लासेन ने पांचवें विकेट के तौर पर पारी जमाने की कोशिश की और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. क्लासेन 47 रन बनाकर आउट होते ही एक छोर से सारी जिम्मेदारी डेविड मिलर के कंधों पर आन पड़ी, जो अंत तक पिच पर जमे रहे औऱ आखिर बल्लेबाज तौर पर 101 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका ने बड़ी मुश्किल से 212 रनों का स्कोर 49.4 ओवर में बनाया .
क्रिकेट के महासंग्राम के इस दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी खिताब के लिए भारत से भिड़ेगी. इस मैच पर भारतीय दर्शकों की भी नजर लगी हुई है. आपको बता पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में भारत की तरफ से शमी ने 7 विकेट चटकाए औऱ मैच के हीरो बनें. इसके साथ ही विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर ने शतक भी जमाया था. कोहली ने तो वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक जमाया. रविवार 19 तारीख को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज की विजेता टीम खिताबी जंग में उतरेगी .