☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

पति से नफरत की सजा बेटे को दे डाली, चार साल के लाडले को एक मां ने कत्ल कर डाला, पढ़िए बैग में मिले नोट में क्या लिखा था ?

पति से नफरत की सजा बेटे को दे डाली, चार साल के लाडले को एक मां ने कत्ल कर डाला, पढ़िए बैग में मिले नोट में क्या लिखा था ?

टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- मां को तो इस संसार में सबसे ज्यादा सम्मान अहमियत दी जाती है. मां के बिना तो एक दुनिया की कल्पना ही नहीं की जा सकती.  लेकिन, एक कलयुगी मां की चर्चा लगातार दुनिया कर रही है. उसने मां और बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया और उसकी हत्या कर डाली और अपने कारनामे को छुपाने के लिए तरह-तरह बचने के लिए जाल बुना. जिस मां की हम चर्चा कर रहे हैं, उस मां का नाम सूचना सेठ है, जो बेगलुरु में एक कंपनी की सीईओं है. लेकिन, अभी अपने चार साल के मासूम बेटे की हत्या का आरोप में जेल की काल कोठरी में बंद है. जो हत्या की बात स्वीकार नहीं कर रही है और लगातार पुलिस को अपने

कातिल मां सूचना सेठ !

इस कातिल मां के बारे में तरह-तरह की सूचनाएं बाहर निकल रही है और जो शायद ही कोई विश्वास करेगा. पुलिस भी इसे लेकर काफी हैरान है.मालूम हो कि 6 जनवरी को गोवा में एक सर्विस अपार्टमेंट में छुट्टी मनाने आई सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसने तकिए या फिर किसी कपडे से अपने लाडले का गला घोट डाला था. उसके रुप से दो कफ सीरप मिला था, जिसे अपने बेटे को  पिलान के बाद मारने का अंदेशा जताया जा रहा है. सूचना अपने बेटे को मारकर बैग भर ली थी और कार से गोवा से कर्नाटक जा रही थी. लेकिन, पुलिस ने पहले ही इसे पकड़ लिया औऱ दुनिया इसकी कहानी जानी. 
हत्या के पीछे कारण कोर्ट का आदेश माना जा रहा है, जिसमे बेटे को उसके पति से हफ्ते में एकबार मिलने का आदेश मिला था. क्योंकि सूचना के पति वेकेंटरमन से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था. 

बैग से बरामद हुआ एक नोट 

इसी को लेकर एक बात ये सामने आ रही है कि उसके बैग से पुलिस को एक नोट मिला है. जो शायद उसने अपने खूनी हाथों से लिखा है. हालांकि, जिस बैग में बच्चे की लाश थी, उसमे ये नोट नहीं मिला, बल्कि दूसरे बैग में मिला,जिसमे टिशु पेपर पर आईलाइनर से लिखा हुआ है.  बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश की बात ही उसे नागवार लग रही थी, उसे ये रास नहीं आ रहा था कि अपने पति से बेटे को मिलवाएं. उसकी नफरत, तल्खी नोट में मे उजागार हो  रही थी. हालांकि, पुलिस ने इस नोट को हैंडराइटिंग विशेषज्ञ से जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है.  पति से नफरत के चलते ही उसने उसने अपने बेटे की हत्या की थी, ताकि उसका पति बच्चे से नहीं मिल सके . सवाल यहां ये भी उठ रहा है कि एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है. अपने पति से नफरत की सजा भला अपने लाडले को क्यों दी, जिसने तो अभी जिंदगी का फलसफा ठीक से पढ़ना भी शुरु नहीं किया था. 

पुलिस को कर रही गुमराह 

अपने बेटे की हत्या करने के बाद भी सूचना को चेहरे पर किसी भी तरह का पश्चाताप देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस के सवालों को भी ठीक से जवाब नहीं दे रही है. अपने वकील के आने के बाद ही जवाब देने की बात बोल रही है. वो अपने बेटे की हत्या की है, इसे भी वह स्वीकार नहीं कर रही है, बल्कि हत्या के कबूलनामे से बचने की कोशिश में है. 

एकबार फिर से पढ़िए क्या था पूरा मामला 

दरअसल, 6 जनवरी को सूचना सेठ छुट्टी मनाने के बहाने गोवा पहुंची थी. यहां उसने उत्तरी गोवा के केंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में एक रुम बुक किया था. पुलिस का कहना है कि 7-8 तारीख की रात ही उसने अपने बेटे का कत्ल किया. अपने लाडले की लाश को बैग में भरकर 9 जनवरी की 1 बजे दोपहर टैक्सी बेंगलुरु जाने के लिए ली. अपार्टमेंट के कर्मियों ने फ्लाइट का सुझाव दिया, जिसे उसने नकार दिया था. वह गोवा से ही कार के जरिए बेंगलुरु निकल गई थी .  इसके बाद सफाई के दौरान कमरे में खून मिला तो पुलिस को खबर की गई. तब ड्राइवर से पुलिस की बात हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. 
जानकारी के मुताबिक सूचना सेठ की शादी वेकेंटरमण से 2010 को हुई थी. सूचना  बंगाली मूल की , जबकि वेकेंटरमण केरल के रहने वाले हैं. दोनों का 2019 में एक बेटा हुआ था. लेकिन, 2020 से इनकी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. इनके तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी और मामला  अभी चल ही रहा था. अभी भी पूरी तफ्तीश चल रही है और  बच्चें को इतने खौफनाक तरीके से क्यों मारा गया. इसकी तफ्तीश चल रही है.

Published at:13 Jan 2024 02:17 PM (IST)
Tags:Mother murdered own innocent sonsuchna seth murdered own son mother suchna seth storyceo suchna seth news letter in bag written by soochna-sethwho is suchana sethgoa murder case update suchna seth mruders son update
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.