बक्सर (BUXAR) : बिहार के बक्सर जिले से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आ रहा है. जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मां की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने अपने भतीजे को भी छत से फेंक दिया. जिस से घटना स्थल पर ही भतीजे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
छत पर पूजा कर रही थी मां
बता दें कि यह घटना बक्सर नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले का है. जहां सोमवार की सुबह आरोपी बेटे ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों का कहना है कि आरोपी मनोज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. लेकिन नौकरी छूटने के वह घर पर बेरोजगार बैठा था. इसकी बात से तंग आकर उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके गई थी. साथ ही वह पैसे को लेकर घर में अक्सर विवाद करता रहता था. रविवार की रात भी आरोपी मनोज ने घर में विवाद किया. लेकिन सोमवार की सुबह जब मां छत में पूजा कर रही थी. तो उसने छत पर ही रॉड से पीट-पीटकर मां को मार डाला. साथ में वहां मौजूद तीन साल के भतीजे को भी छत से फेंक दिया, जिस कारण उसकी भी मौत हो गई.
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
इधर घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. घर में एक साथ दो-दो मौत से गांव में भी मातम पसर गया है. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं बक्सर एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मठिया मोहल्ले की इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. हालांकि आरोपी युवक ने किस कारण इस घटना को अंजाम दिया, यह अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.