टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब सारी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई थी तब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने बेहद ही खौफनाक कदम उठा लिया. दरअसल, युवती ने सातवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. बता दें कि युवती अपने सहेलियों के साथ न्यू ईयर पार्टी एंजॉय की. जिसके बाद उसकी सहेलियां सो गई और वो लैपटॉप पर काम करती रही. जिसके बाद सुबह सिक्योरिटी गार्ड को खून से सनी एक लाश मिली, जिसकी पहचान प्रथमा चौकसे के रूप में हुई.
दरअसल, प्रथमा हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. फिलहाल उसका वर्क फ्रॉम होम चल रहा था, जिस वजह से वह अपने दोस्त के यहां मध्य प्रदेश में इंदौर के तुकोगंज क्षेत्र आई हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रथमा दो दिन पहले ही यहां आई थी. सभी दोस्तों ने रात में न्यू ईयर पार्टी एंजॉय किया. जिसके बाद सभी को नींद आने लगा तो सभी सो गए वहीं, प्रथमा लैपटॉप पर करती रही. जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
सुसाइड नोट भी मिला
मिली जानकारी के अनुसार प्रथमा का लिखा हुआ सुसाइट नोट भी बिल्डिंग से मिला है. सुसाइट नोट दो पन्नों का बताया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की जा रही है. वहीं, पुलिस प्रथमा की मां और सहेलियों के बयान भी दर्ज कर रही है.
सुसाइट नोट में लिखा आत्महत्या की वजह बीमारी
सुसाइट नोट में लिखा हुआ था कि उसे कोई बीमारी है, जिसकी वजह से उसे बहुत दर्द होता है. वहीं, नोट में यह भी लिखा हुआ था कि इस बीमारी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है. इसके लिए पुलिस सभी लोगों के बयान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है.