छपरा(CHAPRA): बिहार के छपरा में हिंसा मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सारण हिंसा के बाद सरकार हरकत में आई है. राज्य सरकार ने सारण जिला में सोशल मीडिया को बंद करने का आदेश जारी किया है. सारण जिले में 6 तारीख से लेकर 8 तारीख की रात 11:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सरकार के आदेश में कहा गया है कि सारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से इनपुट्स मिले हैं. जिसमें कहा गया है कि सोशल साइट्स पर एंटी सोशल एलिमेंट्स सक्रिय हैं. सोशल मी़डिया पर दुष्प्रचार व अफवाह फैलाई जा रही है. इससे सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा है .गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल, स्काइप समेत कुल 13 सोशल साइट्स को बंद किया गया है. आदेश के उल्लंघन पर सरकार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
क्या है मामला
घटना 2 फरवरी की है. जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में मुखिया समर्थकों ने कुछ लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना में एक की मौत हो गई थी. वहीं दो लोग गभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और घटना के तीन दिनों के बाद 5 फरवरी को मृतक के परिजनों ने मुखिया सहित गांव के कई घरों में आग लगा दी. इसके बाद पूरे गाँव में हड़कंप मच गया. फिर गाँव में धारा 144 लागू कर दिया गया. अब हिंसक घटना को देखते हुए सरकार की ओर से दो दिनों के लिए जिले में सोशल मीडिया को बंद कर दिया गया है.