टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफ्रीका महादेश का एक देश सूडान इन दिनों भयानक हिंसा से गुजर रहा है. हिंसा सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हो रही है. शनिवार से शुरू हुए संघर्ष में अब तक 190 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 18 सौ घायल है.
सूडान में हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी जताई चिंता
सूडान में हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी गहरी चिंता जताई है. अरब लीग, अफ्रीकी संघ और क्षेत्र के अन्य नेताओं के साथ बातचीत हो रही है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संघर्षरत सेना और अर्धसैनिक बलों के जनरल से हिंसा खत्म करने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय के सुधार में सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के प्रमुख मोहम्मद हमदान डागलो के बीच वर्चस्व की लड़ाई हो रही है. शक्ति का प्रदर्शन हो रहा है. हम आपको बता दें कि ये दोनों जनरल पूर्व में सहयोगी रह चुके हैं. 2021 में सैन्य तख्तापलट में दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान में मारे गए भारतीय के प्रति संवेदना जताई
हिंसा की ताजा घटनाओं में एक भारतीय नागरिक भी चपेट में आ गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सूडान में मारे गए भारतीय के प्रति संवेदना जताई है. इधर विदेश मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम का गठन किया है. सूडान में रह रहे या वहां फंसे भारतीयों की सहायता के लिए यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. कंट्रोल रूम का एक नंबर यह है. +91-11-23012113. इसके अतिरिक्त भी कुछ नंबर जारी किए गए हैं. घायलों में से बहुत सारे लोगों की हालत गंभीर है.