धनबाद (DHANBAD) : ट्रेन या स्टेशन से अवैध प्रतिबंधित समानों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके इसके लिए रेल पुलिस ऑपरेशन सतर्क चला रही है. इसी के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्करों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 95 बोतल विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद हुए हैं. जिसकी कुल मात्रा 33.675 लीटर और मूल्य 29100 रुपये बताया जा रहा है.
अधिक मूल्य पर बेचने की थी योजना
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वशिष्ठ कुमार और जयराम कुमार यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं, वे बराकर से शराब लेकर गयाजी जा रहे थे, जहां इसे अधिक दामों में बेचने की योजना थी। रेल पुलिस शराब तस्करों के तस्करी के तरीके को देख आश्यर्च दिखे. तस्करों ने अपनी कमर में प्लास्टिक के सहारे दर्जनों बोतलों को चिपका कर छिपा रखा था.
