मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. सीमा पर रक्सौल मैत्री पुल के नजदीक प्रेमनगर में जब SSB जवान द्वारा एक तस्कर को रोका गया तो तस्करों ने SSB जवानों पर हमला कर दिया और SSB जवान को नेपाल की ओर खींच ले जाने लगे. ऐसे में अपनी आत्मरक्षा के लिए जवान को गोली चलानी पड़ी. जिसके बाद तस्कर भाग खड़े हुए. घटना के बाद दोनों देश के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर होगी मामले की जांच
मामले के बारे में रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47 बटालियन के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि प्रेमनगर के पास दो जवान तैनात थे. तभी नेपाल की ओर से तस्कर तस्करी का सामान लेकर आ रहे थे. ऐसे में तैनात जवान द्वारा तस्कर को रोका गया. जिसके बाद तस्करों का झुंड इकठ्ठा हो गया. तस्कर दोनों एसएसबी जवानों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. एसएसबी जवान की बर्दी तस्करों ने फाड़ दी. साथ ही तैनात जवान नवीन कुमार को तस्कर घसीटते हुए नेपाल ले जाने लगे. जिसके बाद आत्मरक्षा में जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद तस्कर भाग निकले. इस झड़प में एसएसबी जवानों को काफी चोटें भी आई है, जिसका इलाज चल रहा है. सेनानायक ने बताया कि, जिस जगह जवान तैनात थे वहां सीसीटीवी भी लगी हुई है. सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.
सेनानायक ने बताया कि, गोली चलने की सूचना पर नेपाल आर्म्ड फोर्स, सशस्त्र बल और भारत के एसएसबी 47 बटालियन के सेनानायक, क्राइम ब्रांच, स्थानीय जिला पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है. कुछ क्षणों के लिए बॉडर पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्थिति समान्य हो गई. आम लोगो की आवाजाही बहाल कर दी गई है.
बड़े पैमाने पर होती है तस्करी
बता दें कि, भारत-नेपाल बॉडर पर तस्करी होती रहती है. लेकिन कौन करा रहा है और कौन कर रहा है यह जांच का विषय है. यदि जांच हुई तो बड़ा खुलासा हो सकता है. क्या-क्या तस्करी की जाती है. इसकी लंबी लिस्ट बन जाएगी. इसके लिए कस्टम, एसएसबी, स्थानीय पुलिस को तस्करों से सजग रहने की जरूरत है. तस्करी की कबाड़ आइटम पटना समेत कानपुर के कई इलाकों में भेजा जाता है. कुछ दिनों पहले ही मोतिहारी कस्टम ने भी कबाड़ से लदी ट्रक जब्त की थी.
वहीं, जवान और तस्करों के बीच झड़प का यह पहला मामला नहीं है. हाल ही के दिनों में कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर में नेपाल से शराब की खेप आते देख जब एसएसबी 20 बटालियन के जवानों द्वारा रोका गया तो तस्करों की फौज ने पहले भारतीय क्षेत्र में पिटाई की. तस्करों का मन फिर भी नहीं भरा तो जवान को नेपाल में खींच घसीट कर ले जाकर पिटाई की. भारतीय क्षेत्रों में तस्करों ने अपने सहयोगी के साथ मिल कर बाइक पर शराब लाद कर नेपाल की ओर शराब लदी बाइक पहुंचाया. इस मामले में कुण्डवा चैनपुर थाना में 3 भारतीय और 3 नेपाली नागरिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ/बिहार