पटना(PATNA): भारत- नेपाल सीमा पर तस्करी को संचालित करने के लिए एक गिरोह काम कर रहा है. यह सिंडिकेट हमें भारतीय भी शामिल हैं तो विदेशी भी. सिंडिकेट की सूचना राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई को मिली. इसके आधार पर कार्रवाई की गई तो 101 किलो सोना जब्त किया गया. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई के एक अधिकारी के अनुसार तस्करी के सोने को पटना पुणे और मुंबई से जब्त किया गया था. जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें 7 सूडानी नागरिक है और तीन भारतीय. अभियान का नाम ऑपरेशन गोल्डन टाउन रखा गया. डीआरआई की कार्रवाई के दौरान एक करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक के भारतीय और विदेशी मुद्रा नोट भी बरामद किए गए हैं. इसे भारत-नेपाल सीमा के माध्यम से पटना लाया गया.
साढ़े 6 किलो तस्करी का सोना बरामद
राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई रविवार से शुरू की गई. पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया सोमवार को दो महिलाओं को पकड़ा गया उनके पास से साढ़े 6 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया. यह दोनों महिलाएं हैदराबाद से मुंबई जा रही थी. अधिकारी ने यह भी बताया कि पटना से मुंबई की यात्रा करने वाले दो सूडानी नागरिकों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. इस पूरे सिंडिकेट के लोगों को तीन किस्तों में पकड़ा गया है. डीआरआई को यह सूचना थी कि बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी के लिए सिंडिकेट भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है.