भागलपुर (BHAGALPUR) : रेलवे यात्रियों को धूम्रपान करना भारी पड़ सकता है. जो लोग नियम का उल्लंघन कर ट्रेन के अंदर धूम्रपान करते है ऐसे लोग सावधान हो जाए. क्योंकि रेलवे ऐसे लोगों को लेकर अब और भी सतर्क हो गई है. अब ट्रेन के डिब्बों में स्मोक डिटेक्टर ऐसे लोगों को तुरंत पकड़ लेगा. भारतीय रेलवे ने कोच में सभी प्रकार के धुएं या आग को रोकने के लिए फायर डिटेक्शन एंड ब्रेक एप्लिकेशन (एफडीबीए) लगाया है. यदि कोई भी धुआंं डिडेक्ट होता है तो सिस्टम अलर्ट मोड में चला जाएगा जिससे ट्रेन को रोकने के लिए स्वचालित ब्रेक लग सकते हैं.
जानिए कैसे काम करेगा FDBA (फायर डिटेक्शन एंड ब्रेक एप्लीकेशन सिस्टम)
1) स्मोक सेंसर में किसी भी प्रकार का धुआं आसानी से पकड़ जा सकता है.
2) किसी भी धुएं का नियंत्रण कक्ष में विश्लेषण किया जाता है.
3) यदि धुएं का घनत्व कम है तो नियंत्रण कक्ष लाल बत्ती के साथ अलर्ट देगा.
4) धुआं जारी रहता है तो कोच के अंदर एक लाल बत्ती जल जाएगी.
5) यदि धुआं आगे बढ़ता है तो ब्रेक लगाना शुरू कर दिया जाएगा और ट्रेन चालू कर दी जाएगी.