☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

स्मॉल कैप म्यूचूअल देता है छप्पर फाड़ के रिटर्न, जहां जोखिम तो है लेकिन फायदा भी बेशुमार है. जानिए विस्तार से

स्मॉल कैप म्यूचूअल देता है छप्पर फाड़ के रिटर्न, जहां जोखिम तो है लेकिन फायदा भी बेशुमार है. जानिए विस्तार से

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-जैसे-जैसे वक्त बढ़ता जा रहा है, इंसान की जरुरतों में भी इजाफा हो रहा है. रोजमर्रा की जिंदगी में बढ़ती महंगाई ने तो आम इंसान की कमर तोड़कर रख दी है इधर, बैंक के घटते ब्याज से जमा पैसों में भी कोई खास मुनाफा नहीं मिल रहा है. नतीजा ये हो गया है कि आज इंसान अपना निवेश कहा करें. यह सवाल बन गया है. भविष्य में उसे बेहतरीन लाभ मिले. इसे लेकर फिक्रमंद है, वह नये-नये उपाय निवेश के लिए तलाश रहा है. हालांकि, ये हकीकत कि जैसे-जैसे स्टॉक मार्केट में लोगों की समझ बढ़ रही है. उसके मुताबिक लोग बाजार में पैसा लगाने से भी नहीं हिचक रहे है. इसी का नतीजा है कि म्यूचूअल फंड में निवेश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते शेयर बाजार भी लगातार मजबूती बनाए हुए हैं. जिन लोगों ने आज से 15 से 20 साल पहले म्यूचूअल फंड में पैसा लगाया. उनके निवेश का बेहतरीन प्रतिफल मिला है. म्यूचूअल फंड में भी कई तरह के फंड होते हैं, जिनमे से कुछ नाम आपको बताता हूं, जैसे लार्ज,मिड,स्मॉल, हाइब्रिड, टैक्स सेविंग, बैकिंग, आईटी, सेक्टर फंड है. इन फंडों में बहुत सारे लोगों ने पैसा लगाया है औऱ लगा रहे हैं. इन फंडों में अगर स्मॉल कैंप फंड की बात करे, तो बेहतरीन मुनाफा निवेशकों को दिलाया है . दस सालों में तो कुछ फंड ऐसे हैं. जिनमे 20 से 30प्रतिशत सालाना रिटर्न भी दिए. जिन लोगों ने भी एकमुश्त निवेश या फिर हर महीने एसआईपी के जरिए पैसा लगाया. उनके पास एक अच्छी रकम जमा हो गयी है. आईए सबसे पहले जानते हैं कि स्मॉल कैप म्यूचूअल फंड क्या है.

स्मॉल कैंप म्यूचूअल फंड

स्मॉल कैंप म्यूचूअल फंड काफी एग्रेसिव माना जाता है. इसमें एक कम रिस्क लेने वाला निवेशक पैसे लगाने से डरता है. आमतौर पर स्मॉल कैप म्यूचूअल फंड उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. यानि छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं, जो भविष्य में बड़ा बनने की ताकत रखते हैं. मार्केट रेग्युलेटर सेबी के मुताबिक, स्मॉल कैंप फंडस में कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्मॉल-कैप स्टॉक्स करना जरुरी होता है. आईए कुछ स्मॉल कैंप फंड को जानते हैं. जिसने दस सालों में 23 प्रतिशत से ज्यादा लाभ निवेशकों को दिया

दस साल में दमदार रिटर्न  

1.निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 30.70 %

2.एसबीआई स्मॉल कैप फंड 28.73 %

3.डीएसपी स्मॉल कैप फंड 26.64 %

4.कोटक स्मॉल कैप फंड 25.39 %

5.फ्रेंकलीन इंडिया स्मॉलर्स कंपनी फंड 23.97%

स्मॉल कैप फंड केटेगरी में निप्पन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 30 प्रतिशत तक रिटर्न दस साल में दिया . यानि सलाना 30 फीसीद का लाभ दिया. जो की एक शानदार रिटर्न है. वही, एसबीआई स्मॉल कैंप फंड ने भी इस केटगरी में 28 प्रतिशत से ज्यादा लाभ अपने निवेशकों को दिया. इसके अलावा डीएसपी स्मॉल, कोटक स्मॉल औऱ फ्रेंकलीन इंडिया ने भी 23 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा दिया. हालांकि, अगर देखा जाए तो आगे भी ये फंड इतने ही रिटर्न देंगे,ये कोई गारंटी नहीं है. लिहाजा अपने वित्तीय सलाहकर से सलाह लेकर ही आगे निवेश में कदम बढ़ाना चाहिए.  

रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह

(बाजार विशेषज्ञ औऱ सदस्य म्यूचुअल फंड एसोशिएसन ऑफ इंडिया)

(नोट:- इस लेख में सिर्फ जानकारी दी गई है. लिहाजा, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाकार से सलाह ले)

Published at:18 Aug 2023 06:18 PM (IST)
Tags:amazing returnsSmall cap mutual fund mutual fundsmall cap fund profitimmense profit in fundsmall cap fund returnmutual fund mutual fund bumper returnthe newspost financethe newspostmutual fund news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.