टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोगों में रील्स का क्रेज काफी बढ़ गया है, सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग कंटेन्ट क्रीऐटर बन कमाई कर रहे है. लोग अपनी टैलेंट का इस्तेमाल कर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ा रहें. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो फेमस होने के लिए कानून को तोड़ते नजर आते है. ऐसे लोग ये भूल जाते है कि सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई भी चीज छुपती नहीं है. आपकी हर एक करतूत कानून के नजर में है.
पटना के गंगा पथ का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसने एक महीना हवा में बंदूक लहराते नजर आ रही है. यह वीडियो पटना के गंगा पथ से सामने आया है जिसमें लड़की बाइक पर सवार होकर दोनों हाथों में पिस्टल लहरा रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है.
अभियान चलाने का दावा फेल
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि यह तमाम चीजें उस मरीन ड्राइव पर हो रही है जहां पुलिस अभियान चलाने का दावा कर रही है. पटना पुलिस की तरफ से यह बार-बार कहना है कि मरीन ड्राइव पर पर बाइक स्टंट करने वाले से लेकर कानून तोड़ने वाले सारे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और वहां ऐसे लोगों पर सख्त निगरानी भी रखी जाती है. मगर उसके बावजूद यह तस्वीर पुलिस के दावों का पोल खोलता नजर आ रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उनके पास उनकी वीडियो आया है. जिसमें बाइक पर सवार एक लड़की हथियार जैसी कोई चीज को लेकर लहरा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. बाइक का नंबर मिल गया है. जल्द से जल्द लड़की के साथ-साथ बाइक चलाने वाले का भी पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.