टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सीता सोरेन ने इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने सदस्यता लेने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने एक विशाल परिवार को छोड़ दिया. अब आगे की पारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश को आगे बढ़ने का काम करेंगे.
प्रधानमंत्री के काम देख भाजपा में शामिल होने का लिया निर्णय़
देश में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री के कामों को देखते हुए उन्होंने मन बनाया की अब भाजपा में ही आगे देश का भविष्य है.
झामुमो से जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव काफी नजदीक है, घोषणा हो चुकी है पूरे देश से खबर है कि भाजपा ही फिर से सत्ता में काबिज होगी. इसे देखते हुए हर लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं. सीता ने कहा कि मैंने भी काफी संघर्ष झारखंड में किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा में 14 साल पार्टी में बिताया है, लेकिन जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला
विकसित झारखंड का निर्माण सपना ही रह गया
झारखंड के अलग राज बनाने की दिशा में गुरु जी के साथ स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने एक सपना देखा था, कि विकसित झारखंड का निर्माण करना. लेकिन कहीं ना कहीं यह काफी पीछे छूट गया दुर्गा सोरेन का सपना सपना ही रह गया. दुर्गा सोरेन के सपनों को पूरा करने के लिए वह राजनीति में आई थी तीन बार के विधायक रही. लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी, हम जो चाहते थे काम करना वह काम पूरा नहीं होता था. हम लोग सोचते हैं कि आदिवासियों का विकास कैसे हो आदिवासी कैसे शिक्षित हो. लेकिन हमें हमेशा निराषा ही हाथ लगी. झारखंड के युवा नौकरी के लिए पलायन करने को मजबूर है.
विकास की राह में झारखंड कोसो दूर
अब जनता कह रही है कि बदलाव कैसे हो यही कारण है कि वह बदलाव के पद पर आगे पड़ते हैं. झारखंड विकास से आज भी कोसो दूर है, इसी मकसद को देखते हुए अब मोदी के महा परिवार में शामिल हुए हैं. झारखंड को बचाना है तो भाजपा ही झारखंड को बचा सकता है. मोदी जी के मार्गदर्शन में अब आगे का काम करेंगे
रिपोर्ट. समीर हुसैन