पटना (PATNA) : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. इस बजट में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई एलान किए गए हैं. इसको लेकर बिहार के मंत्रियों के बीच बयानबाजी का दौर गर्म हो गया है. इसी कड़ी में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठने वाले को बिहार की चिंता नहीं है. इस लिए बिहार के विकास पर ये धयान नहीं देते. बिहार के उपेक्षा करते है जो युवा को रोजगार देने की बात कह रहे हैं, वो डेटिंग पेंटिंग करके अपना जीवन चला रहे हैं. कहा कि पहले भी केंद्र ने युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे जुमला बता दिया. केंद्र में बैठे लोगों का काम देश को बनाने का नही तोड़ने वाला है.