टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश के रहने वाले आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे 106 वर्ष के थे. नेगी ने पिछले बुधवार को ही कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलट पेपर से विधानसभा के लिए मतदान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नई पीढ़ी को इनसे मतदान के प्रति प्रेरणा मिलेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी दी है कि नेगी को उनके घर के प्रांगण में बने डाक बूथ तक लाने के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. मतदान के बाद उनके वोट को एक लिफाफे में बंद कर बैलट बॉक्स में डाल दिया गया.
अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा
किन्नौर के डीसी ने बताया कि श्याम शरण नेगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी श्याम शरण नेगी के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा की 'स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता और किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनको अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते दो नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला,यह याद हमेशा भावुक करेगी. ऊं शांति". श्याम शरण नेगी के निधन पर कई केंद्रीय नेताओं ने भी शोक जताया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनके निधन पर परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.