टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के साथ सीरीज खेली थी और जीत हासिल की थी. बता दें कि श्रींलका के खिलाफ खेले गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे सीरीज में शुभमन ने दोहरा शतक जड़ा था. इससे पहले भी श्रींलका के खिलाफ खेले गए सीरीज में शुभमन ने शानदार बल्लेबाजी की थी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बाद अब शुभमन गिल के नाम की चर्चा हर क्रिकेट प्रेमियों के जुबान पर आ गया है. इसके साथ ही चयनकर्ताओं के लिए भी अब मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शुभमन गिल के शानदार फार्म के बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस खबर में हम आपको बतायेंगे कि शुभमन के शानदार फार्म में आने के बाद किन-किन खिलाड़ियों का करियर खतरे में है.
इनके करियर को हो सकता है खतरा
1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल वनडे और टी-20 दोनों ही टीम से बाहर हैं. बता दें कि शिखर ओपनर बल्लेबाज हैं. ऐसे में उन्हें पहले से ही टी-20 में बार-बार बाहर रखा जा रहा है. अब शुभमन के फार्म में आने के बाद शिखर धवन को वनडे से भी बाहर कर दिया जा सकता है. ऐसे में उनका करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है.
2. केएल राहुल (KL Rahul): केएल राहुल फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान हैं. केएल राहुल ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग किया. इसके अलावा उन्हें कभी-कभी मिडिल आर्डर में भी भेजा जाता है. लेकिन शुभमन के फार्म ने केएल राहुल की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि राहुल को कब तक टीम में रखा जाता है और उनका उपयोग कैसे किया जाता है.
3. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): छोटे कद के भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी दमदार खिलाड़ी मानें जाते हैं. उन्हें अपने दमदार शार्टस के लिए काफी पसंद किया जाता है. लेकिन काफी समय से उन्हें भारतीय वनडे टीम से बाहर रखा गया है. ऐसे में शुभमन की फार्म से पृथ्वी शॉ के करियर पर भी चिंता की सबब खड़ी कर दी है.