टीएनपी डेस्क: नए नए टेक्नोलॉजी के आने से हमारा काम जितना आसान होता जा रहा है, उतना ही हम इसमें फंसते जा रहे हैं. अभी सोशल मीडिया पर आए दिन हमें किसी न किसी सेलिब्रिटी की डीपफेक वीडियो या इमेज देखने को मिल रही है. हाल ही में इस सोशल मीडिया पर अभिषके बच्चन का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की बात कर रहे थे. अब भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली इस डीपफेक का शिकार हो गए हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में ये कहते नजर आए कोहली
इस डीपफेक वीडियो में विराट कोहली ने इंडियन ओपनर शुभमन गिल की बुराई करने के साथ साथ खुद की और सचिन तेंदुलकर की तारीफ की है. इस वीडियो में विराट खुद को और सचिन तेंदुलकर को लीजेंड बताते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो में शुभमन गिल की आलोचना करते हुए विराट कोहली कह रहे हैं कि, ‘इसमें कोई डाउट नहीं है की शुभमन गिल टैलेंटेड है. मैंने शुभमन को करीब से देख रहा हूं. शुभमन की खेलने की टेक्नीक शानदार है. लेकिन टैलेंट दिखाने और एक बड़ा स्टार बनने के बीच काफी अंतर है. लोग उसे नेक्स्ट विराट कोहली कह रहे हैं. लेकिन मैं ये बात साफ कर दूं की केवल एक ही विराट कोहली है. जीतने खतरनाक गेंदबाजों का सामना मैंने किया है और जिन परिस्थितियों में मैंने रन बनाए हैं, उसे शुभमन की एक् पारी से नहीं आंका जा सकता है. अभी शुभमन को मेरे जैसा बनने में समय लगेगा.’
AI is Dangerous pic.twitter.com/njUvwiwc4t
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 27, 2024
एक बार पहले भी वायरल हो चुका है कोहली का डीपफेक वीडियो
दरअसल, ये वायरल वीडियो विराट कोहली का पुराना इंटरव्यू है. जिसे तोड़ मरोड़कर एडिट कर नए तरीके से कोहली के फैंस के बीच पेश किया गया है. जिससे फैंस को यही लग रहा है की इस 33 सेकेंड के वीडियो में कोहली शुभमन की बुराई कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है, इससे पहले एक बार और फरवरी में विराट कोहली का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें विराट एक सट्टेबाजी एप्प का प्रोमोशन करते नजर आए थे. हालांकि, बाद में विराट कोहली ने इस बात की सफाई दी थी.