टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश दुनिया के नामी कंपनियां अडानी समूह का एक अमेरिकी रिसर्च कंपनी ने बैंड बजा दिया है. 6बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कामकाज की पोस्टमार्टम करने वाली यह अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी की अडानी कंपनी के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की गई. रिपोर्ट से गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में लुढ़क कर सातवें स्थान पर आ गए हैं.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में यह आरोप लगाया था कि अदानी समूह भारी कर्ज में है और इसके शेयर ओवरवैल्यूड हैं. इस कंपनी ने स्टॉक पोजिशनिंग के संबंध में आरोप लगाया है कि अडानी समूह अपने शेयरधारकों को गुमराह कर रही है.
शुक्रवार तक 4 लाख 20 हजार करोड़ का मार्केट कैप घट गया
कंपनी की रिपोर्ट आने के बाद से शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और अडानी समूह के शेयर तेजी से गिरने लगे. शुक्रवार तक 4 लाख 20 हजार करोड़ का मार्केट कैप घट गया है. कंपनी के मालिक गौतम अडानी कथित रूप से संदेह के घेरे में आ गए हैं. उधर हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के प्रमुख नीथेन एंडरसन ने अडानी समूह को चैलेंज किया है कि वे कानूनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं कंपनी इसके लिए तैयार है.
इधर शेयरधारकों में चिंता घर कर गई है जिन्होंने इस कंपनी हमें अच्छी राशि निवेश की है. शेयरधारकों का मानना है कि अडानी समूह को इस संबंध में पूरी पारदर्शिता के साथ अपना पक्ष रखना चाहिए और तक प्रदर्शित करनी चाहिए. अडानी कंपनी की ओर से कहा गया है कि जो भी अमेरिकी कंपनी ने रिपोर्ट प्रकाशित की है वह भ्रामक है. तथ्यों से परे है. मालूम हो कि हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी अब तक दुनिया की 16 कंपनियों के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है. कंपनी का कहना है कि उसकी रिपोर्ट रिसर्च पर आधारित होती है जो सूत्र से मिली सूचनाओं के आधार पर होती है.