रांची (RANCHI) : रांची में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई. शिव के बारात में सभी श्रद्धलुओं के साथ जीव जंतु भी शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न मोहल्लो से झांकी निकाली गई. रांची के कृष्णा पूरी मेट्रो गली से शिवबारात निकाली गई. जिसमें विभिन्न झांकी शामिल हुई. झांकी में शिव पार्वती के विवाह के साथ समुद्र मंथन की भी झांकी दिखाई गई.
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव जी के बारात में शामिल हुए. शिव बारात रांची शहर का भ्रमण कराया गया. बारात में शामिल श्रद्धालु ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली है कि शिव बारात में शामिल हुए है. भोलेनाथ की बारात का साल भर इंतजार रहता है.
रिपोर्ट-समीर