पटना (PATNA) : पटना के खुसरूपुर प्रखंड के मोसिमपुर पंचायत से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दबंगों ने दलित महिला को पहले नंगा कर लाठी से पिटाई की. इस घटना के बाद से महिला की सिर पर बुरी तरह चोट आई है. फिलहाल महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं इस के बाद से पूरे परिवार वालों में दहशत का माहौल है.
देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बता दें कि महिला को पीएचसी खुसरुपुर में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि गांव के ही एक दबंग प्रमोद सिंह अपने बेटा और अन्य लोगों के साथ देऱ रात उसके घर आते है. जिसके बाद सभी ने मिल कर उसके साथ हैवानियत की गई. जिसके बाद सभी ने उसके कपड़े उतार कर लाठी-डंडे से उसे पीटा कर दी. जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर महिला नंगी अवस्था में अपने घर पहुंची. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला ने पुलिस को दिया बयान
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. जिसमें महिला ने सारी बाते पुलिस को बताई. हालांकि पूछताछ के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पैसे के कारण महिला को करता था परेशान
वहीं दूसरी ओर पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पीड़िता ने प्रमोद से कुछ पैसे लिए थे. जो पीड़िता ने काफी पहले चुकता कर दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी प्रमोद बार-बार महिला के घर आ कर पैसे देने की बात किया करता था. वह बार-बार उसे नग्न कर गांव में घुमाने की भी बात किया करता था. जिसके बाद घटना के सुबह वाले दिन भी उसके साथ मारपीट की थी. लेकिन महिला ने पुलिस इसकी जानकारी दे दी थी. लेकिन पुलिस को देख प्रमोद गुस्सा हो गया और देर रात घटना को अंजाम दिया.
पूरे इलाके में फैला भय का माहौल
आपकों बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में और आस-पास के लोगों में भय का माहौल बन गया है. इस घटना से आस-पास के लोग इतने भयभीत हो गए है कि वे कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं गांव के कुछ लोग पुलिस की कार्यशेली पर सवाल खड़े कर रहे है. उनका कहना है कि महिला ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. लेकिन उसके बाद भी इस तरह की घटना घटी जो एक चिंता जनक विषय है. वहीं पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आखिल इस घटना में शामिल आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.