टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयरइंडिया की फ्लाइट से एक ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसने लगातार हो रहे महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को तूल दे दी है. दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में एक नशे में धुत व्यक्ति ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया. घटना के बाद एयर इंडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन महिला का आरोप है कि घटना के समय और उसके बाद चालक दल और क्रू घटना को लेकर संवेदनशील नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस यात्री ने ये शर्मनाक हरकत की है उसे 'नो फ्लाई' लिस्ट में डालने की सिफारिश करते हुए एयर इंडिया ने एक आंतरिक समिति का गठन किया है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पुरुष यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने के मामले पर सरकारी कमेटी विचार कर रही है और फैसले का इंतजार है.
महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन को लिखा पत्र
घटना के बारे में महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को उड़ान में अपने दु:खद अनुभव को याद करते हुए एक शिकायत पत्र लिखा था. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसने केबिन क्रू को घटना के बारे में सतर्क किया. लेकिन, दिल्ली में पहुंचने के बाद यात्री सुरक्षित निकल गया. महिला ने लिखा कि चालक दल बहुत ही असंवेदनशील था और इस दर्दनाक स्थिति के प्रबंधन में सक्रिय नहीं था.
यात्री पूरी तरह नशे में था
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार यह घटना एआई-102 बोर्ड पर हुई थी. दोपहर का भोजन परोसने और बत्ती बंद होने के कुछ देर बाद वह आदमी महिला यात्री की सीट पर गया, अपनी पैंट की जिप खोली और पेशाब कर दिया. शिकायत में कहा गया है कि वह पूरी तरह नशे में था. पेशाब करने के बाद भी वह आदमी बिना हिले-डुले अपने गुप्तांगों को बाहर निकालता रहा. ये देखकर जब अन्य यात्रियों ने विरोध किया और उसे आगे जाने के लिए कहा, तब जाकर वह आगे बढ़ा. महिला के कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए और चालक दल ने उसे नए कपड़े का एक सेट दिया और पेशाब से लथपथ सीट पर चादरें डाल दीं.