टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की हत्या की गई है. जहां पार्टी हुई थी वहां पर ही उन्हें कुछ ऐसा खिलाया गया जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिस कारण से उनकी मौत हो गई. यह खुलासा एक महिला ने किया है जिस की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई है. दिल्ली पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए इस महिला ने कहा है कि सतीश कौशिक की हत्या उनके पति ने की है.
पूरा मामला
महिला ने कहा कि उनके पति ने सतीश कौशिक से दुबई में 15 करोड़ रुपए लिए थे.उसके पति इस पैसे को लौटाना नहीं चाहते थे. इस महिला ने कहा है कि दुबई में बतौर कर्ज सतीश कौशिक ने मेरे बिजनेसमैन पति को रुपए दिए थे. उन्होंने दावा किया कि सतीश कौशिक अक्सर दिल्ली और दुबई आया करते थे. उनके आवास पर भी वे आते थे. अगस्त, 2022 में पैसे की मांग करने के लिए सतीश कौशिक दुबई आए थे.उस दौरान उनके पति से बहसाबहसी भी हुई थी. जब मैंने पूछा कि मामला क्या है तो मेरे पति ने कहा कि मैंने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे जो अब मैं देने की स्थिति में नहीं हूं,क्योंकि कोरोना काल में सारे पैसे खर्च हो गए. महिला ने अपने पति के साथ सतीश कौशिक की तस्वीर भी पुलिस को दी है. इस तस्वीर में कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी दिख रहा है.
महिला के आवेदन के बाद पुलिस जांच तेज
दिल्ली पुलिस को लिखे आवेदन में इस महिला ने यह भी कहा है कि उनके पति अक्सर यह कहा करते थे कि सतीश कौशिक से छुटकारा पाना है. एक न्यूज़ एजेंसी को शिकायत पत्र की कॉपी हाथ लगी है जिसमें इसका उल्लेख है. वैसे दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत की छानबीन कर रही है जिस स्थान पर यानी जिस फार्म हाउस में पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें सतीश कौशिक शामिल हुए थे, उस स्थान से कुछ दवाइयां बरामद की गई हैं. पुलिस ने इन्हें जब्त किया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार दिल्ली पुलिस महिला की शिकायत पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. पर छानबीन तेज हो गई है. मालूम हो कि दिल्ली के पास फार्म हाउस में आयोजित इस पार्टी में 25 लोग शामिल हुए थे.सूत्रों के अनुसार पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.
होली के एक दिन बाद मौत
मालूम हो कि जिंदादिल और मस्त मौला अभिनेता और बेहतरीन इंसान सतीश कौशिक एक दिन पहले होली भी खेले. तब कहीं कुछ ऐसा नहीं लग रहा था कि उनके साथ कुछ हो भी सकता है. यह आशंका कई लोगों ने जताई थी कि सतीश कौशिक की मृत्यु ऐसे नहीं हो सकती.