TNP DESK- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख नेता अतुल अंजान का निधन हो गया है. पिछले 1 महीने से वे बीमार चल रहे थे. लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने उनके निधन पर रोक जताया है.
अतुल अंजान के बारे में जानिए विस्तार से
वामपंथी विचारधारा से जुड़े अतुल अंजान भारतीय राजनीति में एक चेहरा की तरह थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इस नेता को विद्वान राजनेता के रूप में जाना जाता रहा है. अक्सर पोलिटिकल डिबेट में उनकी बातें सुनने लायक होती थीं. तथ्य परख विषयों को रखने में माहिर थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. लखनऊ के एक निजी अस्पताल में लगभग 1 महीने से हुए भर्ती थे. शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. 70 वर्षीय अतुल अंजान का राजनीतिक सफर 1977 से शुरू हुआ. लखनऊ में छात्र संघ के नेता के रूप में उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत की.देश के कई प्रमुख नेताओं ने अतुल अंजान के निधन पर शोक जताया है.