रांची(RANCHI)- झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में आज यानी 4 नवंबर को 2 सेमीफाइनल मैच मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि पहला सेमीफाइनल मैच शाम 6 बजे से चीन और जापान, दूसरा सेमीफाइनल मेजबान भारत और कोरिया के बीच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन 3:30 बजे से पांचवें और छठे स्थान के लिए मलेशिया और थाईलैंड की टीम आमने-सामने होंगी.
नंबर-1 पर रही टीम इंडिया
वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियन हॉकी में भारत ने 5 मैच खेले हैं और खास बात यह रही कि पांचों में जीत दर्ज कर 15 अंक हासिल कर नंबर एक पर रही. दूसरे स्थान पर चीन की टीम 5 मैच में 3 जीत के साथ 9 अंक हासिल की. तीसरे स्थान पर जापान ने 5 मैच में 3 जीत हासिल की. कोरिया की टीम 5 मैच में 2 जीत के साथ 7 अंक लाकर चौथे स्थान पर रही.
भारत की टीम एक भी मैच नहीं हारी
दरअसल मैच खेल रही सभी 6 टीमों में भारत ही ऐसी टीम है जो एक भी मैच किसी से नहीं हारी. बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा 21 गोल किए और इसके बाद 12-12 गोल चीन और जापान की टीम विपक्षी टीम पर किए.
मैच की टॉप स्कोरर खिलाड़ी
•भारत की संगीता कुमारी 5 गोल
•भारत की सलीमा टेटे 4 गोल
•चीन की झोंग जियाकी 7 गोल
जीत से मात्र दो कदम दूर भारत
वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर है. बता दे कि वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब से भारतीय महिला टीम जीत से मात्र दो कदम दूर है. दरअसल 2 नवंबर को हुए मैच में भारत ने कोरिया को 5-0 से हराया था. शनिवार यानी आज होने वाले सेमीफाइनल मैच में आत्मविश्वास और जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं कोरिया दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम इस मैच में एक चैंपियन की तरह खेल रही है और सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम ने अपने विपक्षियों के खिलाफ चार मैच में 21 गोल किए है जबकि विपक्षी टीम सिर्फ तीन गोल भारतीय टीम के खिलाफ कर सकी है. आज का मैच काफी दिलचस्प रहने वाला है और सभी की निगाहें आज भारतीय टीम में रहने वाली हैं.