टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आत्मनिर्भर भारत एक बार पुनः अंतरिक्ष में अपनी धाक जमाने को तैयार है. हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस के अनुसार भारत के निजी क्षेत्र के द्वारा विकसित पहले रॉकेट “विक्रम-एस” का प्रक्षेपण 15 नवंबर को किया जाएगा. बता दें कि स्काई रूट एयरो स्पेस का यह पहला मिशन है जिसे "प्रारंभ" का नाम दिया गया है. इस यान में तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्री हरिकोटा में इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा. इस प्रक्षेपण को लेकर निर्माण कंपनी ने कहा है कि दिल की धड़कने तेज हो गई है. सभी की निगाहें आसमान की ओर है पृथ्वी सुन रही है. यह 15 नवंबर 2022 का संकेत है. स्काई रूट एयरोस्पेस के मुख्य अधिकारी सीईओ व सह संस्थापक पवन कुमार चंदना ने जानकारी दी. रॉकेट का प्रक्षेपण पूर्वाहन 11 बजकर 30 मिनट पर होगा .
आत्मनिर्भर भारत का पहला रॉकेट 15 नवंबर को भरेगा उड़ान, अब अंतरिक्ष में बजेगा भारत का डंका
Published at:12 Nov 2022 11:28 AM (IST)