टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के मूल मिशन चंद्रयान-3 सफलता पूर्वक चांद पर लैंडिंग कर जाए इसके लिए देश भर में लोग प्रार्थना कर रहे हैं. कई जगह पर लोग पूजा पाठ करवा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी चंद्रयान 3 मिशन के लिए व्रत रखा है. सोशल मीडिया पर सीमा हैदर ने एक वीडियो डाला है जिसमें वह भगवान के आगे हाथ जोड़ प्रार्थना करते हुए नजर आ रही है और चंद्रयान 3 मिशन के सफल होने को लेकर दुआएं मांग रहीं है.
भगवान से की प्रार्थना
इस वीडियो में सीमा हैदर दोनों हाथों को जोड़ सर पर पल्लू रख भगवान के आगे प्रार्थना कर रही है. वीडियो में सीमा को कहते सुना जा रहा है कि ‘मेरा स्वास्थ्य तो ठीक नहीं है लेकिन मैं फिर भी व्रत ले रही हूं भारत का चंद्रयान 3 आज शाम चंद्रमा पर उतरेगा इससे हमारे देश का नाम काफी रोशन होगा इसलिए मैं तब तक व्रत रखूंगी जब तक यह सफलतापूर्वक चांद पर न उतर जाए’.
चंद्रयान-3 की सफलता के लिए सीमा हैदर कि ईश्वर से गुहार - मिशन की सफलता तक व्रत रखेंगी सीमा... @ABPNews@abplive #Chandrayaan3 #SeemaHaider pic.twitter.com/9OHVzGi8J4
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) August 23, 2023
दुनिया भर में हमारा दबदबा बनेगा- सीमा हैदर
इस वीडियो में सीमा हैदर आगे कहती है कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी काफी मेहनत कर रहे हैं श्री राधे कृष्णा पर मेरा बहुत विश्वास है हे प्रभु है सभी देवी देवता भारत का चंद्रयान तीन सफलतापूर्वक चांद पर उतर जाए इसके लिए मैं आज व्रत कर रही हूं. सीमा ने कहा कि यदि आज चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक उतर जाता है तो हमारे देश का नाम ऊंचा होगा और दुनिया भर में हमारा दबदबा बनेगा.
600 करोड रुपए की लागत
चंद्रयान 3 मिशन इंतजार लोगों को लंबे समय से था इसके बारे में बता दे कि इस मिशन को पूरा करने के लिए 600 करोड रुपए की लागत लगी है. 14 अगस्त को इसे लॉन्च किया गया था. इसरो द्वारा जो निर्धारित समय तय किया गया था उसे अनुसार यह काम कर रहा है. 29 अगस्त यानी आज शाम 6:00 बज कर 4 मिनट पर चांद के साथ है पर उतरेगा. है मिशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने का मिल रहा है सभी प्रार्थनाओं के साथ खड़े हैं कि आज भारत अपने मिशन में सफल होगा.
जानिए कौन है सीमा हैदर
आपको बता दे चार बच्चों की मां सीमा हैदर पाकिस्तान के करांची शहर से गुपचुप औऱ अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आयी थी. जब यह राज खुला तो काफी हंगामा बरपा. अभी तक वह मीडिया की सुर्खिया बनीं हुई है. उस पर तमाम तरह के आरोप औऱ तोहमते मढी जा रही है . फिलहाल सीमा हैदर औऱ सचिन के प्यार की कहानी काफी सुर्खिया बटोर रही है. सीमा हैदर ने भारत की नागरिकता की मांग की है ताकि वो आगे की जिंदगी सचिन के साथ गुजार सके.