पटना-दिल्ली से वापस लौट पटना में कदम रखते ही तेजस्वी यादव आत्मविश्वास और उर्जा से लबरेज दिखें. भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि रंगभूमि की रैली देख भाजपा के हाथ से तोते उड़ चुके हैं, उसे मालूम है कि उसकी राजनीतिक जमीन उखड़ चुकी है. महागठबंधन के सामने उसकी एक चाल नहीं चलने वाली है, यही कारण है कि इन तिकड़मों का सहारा लिया जा रहा है, भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा-आरएसएस से लड़ाई के लिए जिगर और राजनीतिक जमीन चाहिए
तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा-आरएसएस से लड़ाई के लिए आपके पास जिगर और राजनीतिक जमीन दोनों ही होना चाहिए, और मेरे पास जिगर भी है और राजनीति जमीन भी, भाजपा देखे कि उसके पास ऐसा कौन सा नेता है जो महागठबंधन के नेताओं के मुकाबला खड़ा होगा.
सीजर लिस्ट जारी करे ईडी
ईडी के द्वारा आठ सौ करोड़ की राशि जब्त किये जाने के दावे को हवा में उड़ाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास सीजर लिस्ट तो होगा ना या हम ही सीजर लिस्ट जारी कर दें, रेड में ईडी को कुछ नहीं, हाथ में ढेंगा मिला है, एक पाई नहीं मिली है, आठ सौ करोड़ का दावा करने वाले पहले आठ हजार करोड़ की सच्चाई को सामने लाये, इसके पहले की छापेमारी में भी दावा किया गया था कि हमारे यहां से आठ हजार करोड़ के कागजात और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले, लेकिन आज तक उसे सामने लाया नहीं गया, हालत यह हो गयी है बहन की ननद तक छापा मारा जा रहा है, महिलाओं के जेवर उतरवाये जा रहे हैं और उसका फोटो खिंचवाया जा रहा है, अब महिलाएं जेवर भी नहीं पहनेगी, यही भाजपा का राज है.
बंद होगी अब यह झूठ की खेती
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है, महागठबंधन बनाते समय ही इसका अंदाजा हो गया था, हमें यह मालूम था कि भाजपा के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियां अब भ्रम फैलान की मुहिम में जुट जायेगी. लेकिन बिहार की जनता हर चुनौती का सामना करेगी. यह झूठ की खेती अब बंद होगी.