लातेहार(LATEHAR): जिले के गारू थाना क्षेत्र से लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों ने थाना क्षेत्र के गनईखाड़ जंगल से इंसास राइफल, मैगजीन समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी विस्फोटक बरामद
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार पुलिस इन दिनों जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खात्मे के लिए नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई इंसास राइफल, मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी
बता दें कि सर्च अभियान में 214वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी, सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर रणधीर कुमार झा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. विस्फोटक की बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और नक्सलियों की टोह में जंगलों की तलाशी कर रहे हैं. बता दें कि जिले का गनईखाड़ इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. इस इलाके में अक्सर नक्सलियों की आवाजाही रहती है.