टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे खेला जायेगा. मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान में खेला जायेगा. लेकिन मौसम मैच में खलल डाल सकती है. बता दें कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. आज के मुकाबले में जो टीम जीतती है वो पाकिस्तान के साथ फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेलेगा.
बारिश की बन रही संभावना
भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान में होना है. लेकिन मैच से पहले का रही मौसम की खबर ने फैंस को काफी निराश कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं, मैच 1:30 बजे है तो ऐसे में अगर बारिश सुबह या शाम में होती है तो मैच में कोई असर नहीं पड़ेगा.
अगर बारिश हुई तो ये होगा...?
बता दें कि एडिलेड में अगर आज बारिश होती है तो आईसीसी के नियम अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. यदि आज 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाया तो रिजर्व डे का प्रयोग किया जाएगा. यदि रिजर्व डे भी धुल जाता है, तो ग्रुप स्टेज में उच्च स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी. इस मामले में भारतीय टीम को फायदा होगा जो ग्रुप-2 में पहले स्थान पर थी. इंग्लैंड ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहा था.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम : केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा
इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (विकेट/सी), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट