टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जिनके जिम्मे कभी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी थी, आज उन्हीं के हाथों में हथकड़ी लग गई है. पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को आज कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है. हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को जेल भेजने से पहले जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लाया गया. इसके बाद उन्हें जेपी केंद्रीय कारा भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले इनके पिता दुर्योधन साव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
पत्नी को जलाकर मार डालने का लगा है आरोप
हजारीबाग के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर पदस्थापित झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनिता देवी को जलाकर मार डालने का आरोप है. यह घटना 26 दिसंबर 2024 की है. गंभीर हालत में उन्हें पहले स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. उसके बाद उन्हें बोकारो के बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी. अशोक कुमार पर आरोप है कि उसका एक महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए अशोक कुमार ने हजारीबाग के लेक रोड स्थित अपने आवास में साजिश के तहत अपनी पत्नी अनिता देवी को जला डाला. अनिता देवी के परिजनों ने अशोक कुमार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इस घटना के विरोध में हजारीबाग में आंदोलन भी हुआ था. राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. अशोक कुमार फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.
कल ही पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की हुई थी गिरफ्तारी
पत्नी की हत्या के आरोपी हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को कल (रविवार) शाम करीब सवा सात बजे हजारीबाग पुलिस की टीम ने उसे रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. हजारीबाग एसडीपीओ अमित आनंद ने अशोक कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी.