टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. वैसे हर महीने में अमावस्या आती है, यानी साल में कुल 12 अमावस्या आती है, लेकिन वैशाख अमावस्या की बात ही कुछ अलग होती है. वही इस बार की वैशाख अमावस्या कई मायनों में खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई ऐसे सहयोग बना रहे हैं जिसकी वजह से कई राशियों को लाभ होने वाला है.
पढ़ें कब है वैशाख अमास्या
आपको बताएं की अमावस्या के दिन स्नान दान आदि का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. इस दिन लोग सुबह स्नान करने के बाद दान पूर्ण करते हैं. वही भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और शिव की आराधना करना इस दिन काफी शुभ माना जाता है. इस बार 7 मई यानी मंगलवार के दिन अमावस्या पड़ रही है.
वैशाख अमावस्या पर बन रहे है ये तीन संयोग
वैशाख में अमावस्या बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ सहयोग बन रहे हैं, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग और शोभन योग बन रहा है.जिसकी वजह से इन तीन राशियों के जीवन में खुशहाली आएगी तो आईए जानते हैं वह तीन राशियां कौन सी हैं.
मेष राशि: आपको बताये कि वैशाख अमावस्या पर बनने वाले तीन दुर्लभ संयोग की वजह से मेष राशि वालों के जीवन में खुशहाली आयेगी. वहीं किये कार्यों के अच्छे परिणाम मिलेंगे.आपको करियर में प्रमोशन हो सकता है.आय के माध्यम मिलेंगे. जीवन में धनलाभ होगा.
वृषभ राशि: वहीं वैशाख अमावस्या की वजह से वृषभ राशि के लोगों के जीवन में भी सुख समृद्धि आयेगी.आपको कारोबार में अधिक लाभ प्राप्त होगा.सेहत अच्छी रहने की वजह से मन खुश रहेगा.होगी
कुंभ राशि: वैशाख अमावस्या कुंभ राशि के लोगों के लिए भी काफी लकी है, क्योंकि इनको बिजनेस में दमदार प्रोफिट होनेवाला है. नौकरी पेशे में प्रमोशन हो सकता है.किसी नये काम की शुरुआत हो सकती है.