छपरा(CHAPRA):बिहार के सारण जिला में केटामाइन इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की गई है. एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सूखे नशे के तौर पर इस्तेमाल होने की आशंका है. धंधेबाज फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.आपको बताये कि केटामाइन इंजेक्शन का इस्तेमाल सर्जरी में मरीज को बेहोश करने के लिए किया जाता है.
इस इंजेक्शन के खरीददार ज्यादातर युवा वर्ग है
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा निवासी गणेश राय के बारे में सूचना मिली कि उसके घर से नशीली दवाओं का कारोबार किया जाता है. जिसकी खरीददार ज्यादातर युवा वर्ग है. सूचना मिलने के बाद उसके घर पर छापेमारी की गई तो सर्जरी के वक्त मरीज को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल होने वाला केटामाइन इंजेक्शन की बड़ी खेप को बरामद किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बरामद दवा में 10 हज़ार 800 भायल केटामाइन बरामद हुआ है जो बिहार में बरामद सबसे बड़ी खेप है. पुलिस को आते देख गणेश राय और उसके स्वजन घर छोड़ फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.वही इस बरामदगी के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और एनसीबी को भी दे दी गई है ताकि बरामद नशीला दवा की जांच हो सके. सारण पुलिस इस बरामदगी के बाद यह कहाँ से आया और कहां-कहां इसको भेजना था इस चैनल को खंगालने में जुट गई है.