☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

आधे दाम में मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी S23, जल्द करें, कहीं हाथ से निकल न जाए बेहतरीन मौका

आधे दाम में मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी S23, जल्द करें, कहीं हाथ से निकल न जाए बेहतरीन मौका

टीएनपी डेस्क: एप्पल और सैमसंग में हमेशा टक्कर देखने को मिलती है. वहीं, एप्पल के बाद स्मार्टफोन्स लवर्स में सैमसंग का क्रेज भी देखने को मिलता है. दमदार फीचर्स और अपने यूनिक लुक को लेकर सैमसंग स्मार्टफोन्स की डिमांड भी मार्केट में खूब है. सैमसंग स्मार्टफोन्स में कैमरे से लेकर फोन के लुक और नए-नए फीचर्स स्मार्टफोन लवर्स को खूब लुभाते हैं. महंगे होने के कारण ग्राहक सैमसंग के स्मार्टफोन्स की कीमत कम होने का भी इंतजार करते हैं कि कंपनी दाम कम करें और वे स्मार्टफोन खरीद सकें. क्योंकि, जब भी कोई कंपनी अपने किसी सीरीज का नया मॉडल लॉन्च करती है तो सीरीज के पहले वाले मॉडल का दाम कम कर देती है.

ऐसे में अगर आप भी सैमसंग के गैलेक्सी S सीरीज की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, सैमसंग कंपनी जनवरी के महीने में ही गैलेक्सी S सीरीज में एक नया मॉडल गैलेक्सी S25 लॉन्च करने वाली है. जिस कारण कंपनी ने पिछले सीरीज गैलेक्सी S23 की कीमत में भारी कटौती कर दी है. धमाकेदार प्रॉसेसर के साथ हाई-लेवल वाले फीचर्स और बेहतर क्वालिटी कैमरा के लिए गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी एक बेहतर ऑप्शन है. खासकर यह स्मार्टफोन गेम लवर्स के लिए भी सबसे बढ़िया है.  

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर 47% तक की छूट

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की किमतों के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल के 12GB+256GB वेरिएंट को 1,49,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसी मॉडल पर कंपनी 47% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा अब 1,49,000 रुपए की जगह सिर्फ 79,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट इस मॉडल पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) और कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है. और तो और ग्राहक चाहे तो सैमसंग के पुराने मॉडल को भी बदलकर सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर और पैसा बचत कर सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर्स की बात करें तो इसे खासकर गेम लवर्स को देखते हुए ही डिजाइन किया गया है. इसके धमाकेदार प्रोसेसर और फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. साथ ही इसके पावरफुल परफॉर्मेंस मल्टी-टास्किंग के काम को आसान बनाते हैं.

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने के लिए 6.8 इंच का Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने गेमर्स की सुविधा को देखते हुए डिस्प्ले डिजाइन किया है.

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 200MP का प्राइमरी, 10MP का पेरिस्कोप कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. सेल्फ़ी के लिए कंपनी ने 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

प्रोसेसर: गेमर्स के लिए सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Android v13 पर काम करेगा.

रैम और स्टोरेज: सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में तीन वेरिएंट में यूजर्स को मिलेंगे. पहला 12GB+256GB, दूसरा 12GB+512GB और तीसरा 12GB+1TB का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. इन तीनों वेरिएंटस में कंपनी 12GB+256GB वाले वेरिएंट में डिस्काउंट दे रही है.

बैटरी: 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस मॉडल में 5000 mAh की बैटरी दी गई है.

इसके अलावा, सैमसंग गैलक्सी s23 अल्ट्र में और भी कई सारे AI फीचर्स हैं.अमेजन, फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट ऑफर, ई-कॉमर्स वेबसाइट, टेक न्यूज, टेक्नोलॉजी न्यूज, मोबाइल, 

Published at:05 Jan 2025 03:02 PM (IST)
Tags:galaxy s23 ultrasamsung galaxy s23 ultrasamsung s23 ultras23 ultrasamsungsamsung galaxy s23samsung galaxygalaxy s23samsung s23galaxy s23 ultra camerasamsung galaxy ss23 ultra samsungगैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सैमसंग एस23 अल्ट्रा एस23 अल्ट्रा सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एस23 सैमसंग गैलेक्सी गैलेक्सी एस23 सैमसंग एस23 गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा कैमरा सैमसंग गैलेक्सी एस एस23 अल्ट्रा सैमसंगSamsung Galaxy S23 UltraSamsung Galaxy S25Mobiletech news in Hindi Samsung Galaxy S23 Ultra offer Samsung Galaxy S23 Ultra price Samsung Galaxy S23 Ultra deal Samsung Galaxy S23 Ultra offer on amazon Samsung Galaxy S23 Ultra on amazon best deal on Samsung Galaxy S23 Ultraसैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा पर डील सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा प्राइस अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा अमेजन मोबाइल डील बेस्ट मोबाइल डील सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फीचर्स टेक न्यूज इन हिंदी सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीजअमेजन फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइटAmazon Flipkart Flipkart Offers E-Commerce Website टेक न्यूज टेक्नोलॉजी न्यूज मोबाइल Tech News Technology News Mobile
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.