पटना(PATNA): 2024 में लोकसभा चुनाव होना है,लेकिन चुनावी सरगर्मी अभी से तेज है. पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी भी जोरों से चल रही है. सभी दल के लोग अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे है. इसी क्रम में बीजेपी ३० जून से महासंपर्क अभियान शुरू करने वाली है. वहीं बीजेपी पार्टी बिहार दौरा करेगी. जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी सम्भावना जताई गयी है. जिस बात की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करने के दौरान दी है. इस अभियान के दौरान पार्टी सभी आम जानो के बीच जाएगी और सरकार के किये गए कार्यो को लोगो तक पहुंचाएगी. इन कार्यों से लोगों को कितना क्या क्या फायदे मिलें हैं इन्हें भी पार्टी लोगों के समक्ष रखने का काम करेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पूरी तरह मुस्तैद है. इस बिच सम्राट चौधरी ने नितीश सरकार पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने शराबबंदी और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए राज्या सरकार को घेरा है
नीतीश ने बिहार के लोगों को बनाया शराबी - सम्राट चौधरी
सीएम नीतीश और सीएम केजरीवाल की मुलाकात पर सम्राट चौधरी ने कहा अब वो किसी से भी मिले ,जब वो स्वयं को पीएम घोषित कर लिए है, तो इसके बाद तो कोई चर्चा करना बेकार है, जनता की जरूरत ही नही नीतीश बाबू को वो खुद सब कुछ मान गए है. वही जेडीयू नेता अमित माधव द्वारा मानहानी का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कहा उसी थाना में वो बंद हो कर गया था शराब पीकर, मैने तो साफ कहा है की नीतीश कुमार ने ही बिहार के लोगो को शराबी बनाने का काम किया है