पटना(PATNA): भाजपा ने गुरुवार को बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. विधानपरिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को तत्काल प्रभाव से बिहार भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि सम्राट चौधरी डॉ. संजय जायसवाल की जगह लेंगे.
बीजेपी का बड़ा दाव
इससे पहले पिछले साल जब नीतीश ने बीजेपी को किनारे कर आरजेडी के साथ महागठबंधन सरकार बनाई थी. तब बीजेपी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई थी. इसी बैठक में पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव करने पर चर्चा हुई थी. इसके बाद ही विजय सिन्हा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सम्राट चौधरी को विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान तभी ही होना था, लेकिन किसी कारण से तब इसकी घोषणा नहीं की गई थी. अब सम्राट चौधरी को बिहार का जिम्मा दिया गया है. यह बीजेपी की तरफ से एक बड़ा दाव साबित हो सकता है. क्योंकि सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. जिसके कारण वे कुशवाहा वोट काटने में कारगर साबित हो सकते हैं.