☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

सैम पित्रोदा ने अंबेडकर के खिलाफ किया विवादित टिप्पणी, बीजेपी सांसद का करारा जवाब, कहा- ‘नफ़रत का नाम है कांग्रेस’

सैम पित्रोदा ने अंबेडकर के खिलाफ किया विवादित टिप्पणी, बीजेपी सांसद का करारा जवाब, कहा- ‘नफ़रत का नाम है कांग्रेस’

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी कर कांग्रेस को मुश्किलों में डाल दिया है. सैम पित्रोदा के विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. सैम पित्रोदा ने संविधान बनाने में बाबा साहेब अंबेडकर की योगदान से ज्यादा जवाहर लाल नेहरू से की है. उन्होंने संविधान के जनक अंबेडकर को झूठा करार देते हुए घिर गए हैं. संविधान के निर्माण में अंबेडकर का योगदान नहीं है बल्कि नेहरू का है. 

‘संविधान बनाने में अंबेडकर नहीं नेहरू का था योगदान’

सैम पित्रोदा के इसी विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उसे घेर लिया. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से एक पोस्ट कर सैम पित्रोदा के साथ कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है. दरअसल सैम पित्रोदा ने एक्स अकाउंट में लिखा है कि संविधान और इसकी प्रस्तावना में किसने अधिक योगदान दिया? सैम पित्रोदा ने खुद ही इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा ये नेहरू थे, अम्बेडकर नहीं. बाबा साहब का दिया हुआ संविधान - डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक हैं, यह देश के आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा मिथ्याकरण है. 

अम्बेडकर के खिलाफ कांग्रेस का षड्यंत्र हुआ उजागर

सैम पित्रोदा के इसी विवादित टिप्पणी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरा और अनुसूचित जाति से जोड़ दिया. सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है कि यह सैम पित्रोदा साहब हैं जो राहुल गांधी जी के एडवाइज़र यानि सलाहकार है. अम्बेडकर जी के खिलाफ कांग्रेस का षड्यंत्र उजागर हुआ. अनुसूचित जाति के लोगों के प्रति नफ़रत का नाम ही कांग्रेस है. 

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल

सैम पित्रोदा ने अपने एक्स हैंडल पर सुधीन कुलकर्णी के हवाले से कहा, बाबा साहेब का दिया हुआ संविधान, डॉ. आंबेडकर भारतीय संविधान के जनक थे. ये आधुनिक भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा मिथ्या है. इस पोस्ट पर जब विवाद बढ़ा तब उसे डिलीट कर दी गई. लेकिन इस बीच कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. 

अंबेडकर और एससी समाज से नफरत करते हैं सोनिया और राहुल गांधी: शहजाद पूनावाला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने फिर अम्बेडकर जी का अपमान किया है. हम जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अम्बेडकर से नफरत की और उन्हें दो बार हराया और दशकों तक उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा क्योंकि वे केवल एक परिवार की पूजा करते हैं. अब राहुल गांधी के निर्देश पर सैम पित्रोदा ने अंबेडकर जी का अपमान किया है और संविधान में उनके योगदान को ही नकार दिया है. ये सैम के शब्द हैं लेकिन भावनाएं सोनिया और राहुल की हैं जो अंबेडकर और एससी समाज से नफरत करते हैं।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी पड़ सकता है असर!

सैम पित्रोदा के विवादित पोस्ट के बाद कांग्रेस घिरती हुई नजर आ रही है. जिसका असर राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी पड़ सकता है. अभी राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. अगले माह फरवरी में झारखंड में प्रवेश करने वाले हैं. जिसकी शुरुआत पाकुड़ जिले से होगी. अब देखना यह है कि कांग्रेस इस विवादित टिप्पणी से कैसे पार पाती है?

 रिपोर्ट: संजीव ठाकुर 

Published at:27 Jan 2024 03:03 PM (IST)
Tags:jharkhand news bjp mla nishikant dubey Sam Pitroda Sam Pitroda controversial statement bjp party political news Baba Saheb Ambedkar
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.