टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली सरकार साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी। https://t.co/xn4Q0nwgKG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023
बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की साक्षी की निर्मम हत्या मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक घटना है. 16 वर्षीय मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही दिल्ली सरकार कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी.
आरोपी साहिल ने कबूला अपना गुनाह
बता दें कि दिल्ली में नाबालिग लड़की के हत्या के आरोपी को साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ मे आरोपी साहिल ने अपना कबूल लिया है, साथ उसने पुलिस को बताया कि मृतका कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था और उसने साक्षी की हत्या कर दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. बता दें कि 28 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. जिसमें बताया गया था कि सड़क किनारे एक नाबालिग लड़की का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की का नाम साक्षी है और वह रविवार को बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर जा रही थी. पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर हत्या की जांच कर रही थी. तभी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था. जिसमें आरोपी साहिल नाबालिग लड़की साक्षी को रोकता है और हमला कर देता है. पहले आरोपी साहिल ने नाबालिग पर 40 बार चाकू से वार किया. इसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसके शरीर को लगातार लात से मारता रहा था.