साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी मरम्मत, स्कूल मरम्मत, सोलर लाइट, जलमीनार तथा हैंडपंप मरम्मत जैसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायत ज्ञान केंद्र के सुचारू संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने जन्म-मृत्यु निबंधन प्रक्रिया में लापरवाही नहीं बरतने तथा सभी प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने को कहा है. आगे उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार, पंचायत राज डीपीएम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर