टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है सामरिक महत्व के लिहाज से यूक्रेन के लिए यह यात्रा बहुत लाभप्रद मानी जा रही है. अमेरिका ने यूक्रेन को हर तरह से मदद देने का ऐलान किया है.नाटो के सदस्य देशों ने भी यूक्रेन को सामरिक मदद देने की तैयारी कर ली है.
रूस यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार कर रहा आक्रमण
इस बीच रूस ने एक बड़ा चौंकाने वाला बयान जारी किया है. उसने कहा है कि वह पिछले 10 महीने से चला रहा है यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करना चाहता है. वैश्विक स्तर पर इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जबकि रूस यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार आक्रमण कर ही रहा है.
बदले रूस के सुर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान जारी कर कहा है कि वह यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहता है. जबकि पहले वह कह रहा था कि जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा युद्ध को समाप्त करने में बाधक साबित होगी. लेकिन अब रूस के सुर बदल गए हैं.
इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था
उधर अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि रूस युद्ध खत्म करने के प्रति सार्थक पहल नहीं कर रहा है. सामरिक क्षेत्र की जानकारी रखने वालों का कहना है कि रूस का यह बदला सुर यूक्रेन की सहायता के लिए खड़े देशों के कारण हुआ है. मालूम हो कि इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था जो अभी चल रहा है. इस युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है परंतु स्वाभिमान की इस लड़ाई में वह मजबूती से आज भी खड़ा है.