टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 1 साल हो रहा है. लगातार दोनों देशों के बीच सैनिक कार्रवाई चल रही है. इसमें हजारों लोग अब तक मारे गए हैं. इधर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.
यूक्रेन को बरगलाया और भड़काया गया
इधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और नाटो देशों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इन देशों ने यूक्रेन को बरगलाया और भड़काया है. हथियारों की आपूर्ति करके युद्ध का माहौल बनाया और युद्ध के दौरान आग में घी का काम किया है. यही कारण है कि आज भी यह युद्ध जारी है.
अमेरिका सीधे तौर पर जिम्मेवार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध की स्थिति बनाने के लिए अमेरिका सीधे तौर पर जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में नव नाजी शासन से लड़ने के लिए विशेष सैन्य अभियान शुरू किया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके स्तर से शांति का प्रयास हर स्तर पर हुआ,लेकिन पश्चिमी देशों ने यह होने नहीं दिया.उ
नहीं हारेगा यूक्रेन
धर नाटो के प्रमुख ने एक बार फिर कहा है कि यूक्रेन के साथ लगभग सभी पश्चिमी देश हैं और रूस के साथ चल रहे युद्ध में यूक्रेन को कदापि हारने नहीं दिया जाएगा. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में कहा कि यूक्रेन को और अधिक मदद दी जाएगी. नाटो देशों ने कहा है कि इस युद्ध में रूस को उसका मित्र देश चीन हथियार की सप्लाई कर सकता है.
अभी जारी रहेगा युद्ध
बहरहाल, पूरे प्रकरण से ऐसा लग रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच 1 साल से चला आ रहा यह युद्ध अभी और आगे खींच सकता है. भारत समेत कई अन्य देशों का शांति बहाल करने का प्रयास कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. भारत ने एक बार फिर से युद्ध समाप्ति की अपील की है.