टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का लगभग 10 महीने हो चला है. ताकतवर रूस अपनी दादागिरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. इधर यूक्रेन पर उसने हमला तेज कर दिया है. जिससे यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों में जनजीवन संकट में पड़ गया है. ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए हैं. राजधानी कीव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मेयर ने नागरिकों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया है. कुछ दिन पहले तक दोनों के बीच संघर्ष धीमा हो गया था लेकिन 2 दिनों से रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. इधर यूक्रेन ने जी 7 देशों से सामरिक मदद देने का आग्रह किया है. यूक्रेन पर ताजा हमले कर अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस समेत कई देशों ने चिंता जताई है. भारत ने भी चिंता जताई है. उधर यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उसने कई द्रोण को मार गिराया है.
रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, यूक्रेन की राजधानी में छाया अंधेरा,यूरोपीय देशों से मांगी मदद
Published at:15 Dec 2022 10:17 AM (IST)