टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शनिवार की अहले सुबह रुस ने एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि रूस ने इस बार 33 मिसाइलों का रुख एक साथ यूक्रेन की ओर मोड़ दिया है. इस बीच खबर आयी है कि यूक्रेन के निप्रो शहर में एक नौ मंजिला घर धवस्त होने से अब तक 18 लोंगों की मौत हो चुकी है, जबकि 64 लोगों के घायल होने की खबर है. रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग से 37 लोगों को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है.
नहीं टूटी है यूक्रेन की हिम्मत
इस तमाम नुकसान और मृतकों के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद यूक्रेन की हिम्मत नहीं टूटी है, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले के तत्काल बाद दावा किया है कि 33 में 21 रुसी मिसाइले को तबाह कर दिया गया है. उनकी कोशिश हमारे पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाने की थी, यही कारण है उनके द्वारा पावर ग्रिड पर हमला किया गया है, जिसके कारण अस्पतालों और रिहायशी इलाकों में विद्यूत की आपूर्ति बाधित हो चुकी है. ज्यादातर इलाकों में ब्लैकआउट लागू है.
29 दिसंबर को 120 मिसाइलों के साथ किया गया था हमला
यहां बता दें कि 29 दिसंबर को भी रुस ने 120 मिसाइलों के साथ हमला किया था. उसके द्वारा समुन्द्र और आसमान से मिसाइले दागी गयी थी, जिसमें एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गयी थी, साथ ही तीन और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. उसी समय से कीव के मेयर ने अपने नागरिकों को बंकरों में रहने का कह दिया है.
रुस की खिलाफ फूट रहा है लोगों का गुस्सा
यहां यह भी बता दें कि कीव में रुस के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फरवरी 2022 से जब से जंग की शुरुआत हुई है, रुस के द्वारा कई यूक्रेनी सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना कर रखा गया है. साथ ही उन्हे यातना दी जा रही है, प्रदर्शकारियों का दावा है कि बच्चों और महिलाओं भी बंधकों बनाया है.
रुस ने 15 नवंबर को किया था अब तक का सबसे बड़ा हमला
इस दिन रुस ने क साथ 70 मिसाइलों के साथ यूक्रेन पर हमला किया था, जिसके कारण यूक्रेन के तीन शहर तबाह हो चुके हैं.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार