रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वक्त आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के जरिये विपक्ष पर हमलावर दिख रहे है. सीएम अपने हर कार्यक्रम में लगातार विपक्ष और केंद्र पर निशाना साधते हुए विभिन्न आरोप लगा रहे है. हाल ही में सीएम हेमंत लोहरदगा में आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां उन्होंने ने बुलेट ट्रेन की तुलना महिलाओं के ब्यूटी पार्लर से कर दी. सीएम के इस बयान के बाद से विपक्ष की भाजपा पार्टी में काफी आक्रोश है. भाजपा ने सीएम के इस बयान पर माफी मांगने की बात कही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है.
क्या कहा सीएम हेमंत ने
सीएम हेमंत ने लोहरदगा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार द्वारा बुलेट ट्रेन चलाया जा रहा है. लेकिन बुलेट ट्रेन में कितने आदमी बैठते है, इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. लेकिन हमे पता है कि यह ट्रेन आए दिन गाय औऱ बैल पर चहड़ जाती है यह हालत है बुल्लेट ट्रेन का. पहले एक ट्रेन में 17 से 18 बोगी हुआ करता था. लेकिन आज कल केंद्र द्वारा 7 बोगी का बुल्लेट ट्रेन चलाया जा रहा है. इसी पर उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि जिस प्रकार महिला पार्लर में जा कर पुरी सज सवर के आती है. ठिक उसी प्रकार पुराने ट्रेन को रंगाई पुताई करवा कर केंद्र की सरकार बुलेट ट्रेन बना रही है. और अपनी वाहवाही लूट रही है.
सीएम को माफी मांगने की कहीं बात
सीएम के इस बयान पर पलट वार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल ने कहा कि सीएम का यह बयान न सिर्फ महिलाओं की निजता का हनन है. बल्कि यह सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिलाओं को लेकर विकृत सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सीएम ने महिलाओं की तूलना ट्रेनों से कर दी और यहां तक कह दिया कि महिला ब्यूटी पार्लर जाती है औऱ लिपा- पोती कर के आती है. सीएम का यह बयान महिलाओं का निजता का उल्लंघन है, उनके नीजि जीवन में ताक-झांक करने की इजाजत और हक किसने दे दी. साथ ही प्रतुल ने जानना चाहा कि मुख्यमंत्री जी को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसे दिखती है? प्रतुल ने मुख्यमंत्री से तुरंत इस बयान पर माफी मांगने की मांगने की बात कही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन