TNP DESK: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना पद छोड़ दिया है, जिससे देश की कमान अब सेना के हाथ में है. बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से 45 मिनट का अल्टीमेटम देकर उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा था. उनके निवास स्थान पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी. इसके बाद वे सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत की ओर रवाना हुए. इस खबर के बारे में प्रोथोमो एल डेली ने जानकारी दी है.
शेख हसीना सोमवार दोपहर 2:30 बजे सैन्य हेलीकॉप्टर लेकर बंगभवन से रवाना हुईं. उस समय उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं. सूत्रों के अनुसार उन्होंने हेलीकॉप्टर से भारत की यात्रा की, लेकिन पड़ोसी देश में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. पिछले महीने सरकारी नौकरी मे रिसर्वेसन के कारण छात्र प्रदर्शन कर रहे थे जिसके हिंसा से पड़ोसी देश को भारी नुकसान हो रहा है.
प्रदर्शनकारी मांग रहे थे इस्तीफा
रविवार की सुबह एक सूत्री मांग की वजह से नौकरी में कोटा सिस्टम को लेकर उठी मांग बिल्कुल ही उग्र थी. इस मांग के तहत, छात्रों ने असहयोग कार्यक्रम के खिलाफ भेदभाव का विरोध करते हुए, पासपोर्ट अवामी लीग, स्टूडेंट लीग और जुबो लीग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रमुख अखबार प्रोथोम एलो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिसर्च के दौरान कम से कम 101 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 14 पुलिस वाले भी शामिल थे. इस हिंसा के कारण,अधिकारियों ने पूरे देश में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया और अनिश्चित समय के लिए मोबाइल फोन बंद कर दिए. छात्रों ने प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के साथ बातचीत के न्योते को भी ठुकरा दिया. दोनों गुटों के बीच में से प्रदर्शनकारी के कई लोग घायल हो गए हैं. मारे गए लोगों में एलॉयटर ऑर्केस्ट्रा हैं, जिन पर बेरोजगारी का गुस्सा फूट रहा है. रैलियों ने पुलिसकर्मियों, पुलिसचौकियों, दुकानदारों और उनके नेताओं के आवासों पर हमला किया और कई असोसिएशनों को आग लगा दी.
रिजर्वेसन की आग मे दाहक बांग्लादेश
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार शाम छह बजे देश में अनिश्चितकालीन परामर्श का निर्णय लिया, ताकि प्रदर्शन को नियंत्रित किया जा सके. फेसबुक, मैसेंजर, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सरकारी वेबसाइट ने बंद करने का आदेश दिया था, ताकि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके साथ ही, स्थिति की अनिश्चितता को देखते हुए, सरकार ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिवसीय सामान्य अवकाश घोषित कर दिया. कुछ दिन पहले ही पुलिस और छात्र समर्थकों के बीच हिंसक प्रदर्शनकारियों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. छात्र अनुकरणीय कोटा प्रणाली का परिणाम स्वरूप समाप्त करने की मांग कर रहे थे.
प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ कर भाग गईं
आवामी लीग की सत्ता खत्म हो गई है. शेख हसीना नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बाहर हो गई है. इधर ताजा खबर है कि शेख हसीना हेलीकॉप्टर से देश से भाग गई हैं. अपनी बहन के साथ शेख हसीना हेलीकॉप्टर से भाग गई हैं. उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. ताजा हिंसा में तीन सौ से अधिक लोग मारे गए हैं. पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया है. भारत की सीमा में शेख हसीना का हेलीकाप्टर से प्रवेश कर गई हैं. भारतीयों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.