RRB Paramedical Vacancy: इन दिनों रेलवे में काफी ज्यादा वैकेंसी निकल रही है. भारतीय रेलवे समय-समय पर अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती निकलता है. इसी कड़ी में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर भर्ती निकाली है. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त से शुरू होगा. वही आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.inपर जाकर आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1376 पदों को भरा जाएगा.
क्या है जरूरी योग्यता
बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 21 वर्ष और अधिकतम 33 से 43 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा. वही सीबीटी एक्जाम में शामिल होने के बाद 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे. एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. सीबीटी एक्जाम में शामिल होने के बाद इनके पूरे पैसे वापस कर दिए जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले