टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साल का कुछ एक दिन ही ऐसा होता है जो लोगों के लिए किसी न किसी वजह से ख़ास होता है. लेकिन फरवरी महीने का एक सप्ताह ऐसा होता है जो आमतौर पर हर प्यार करने वालों के लिए ख़ास होता है. इसे हम वेलेंटाइन वीक के नाम से जानते हैं. 7 फरवरी से वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. जो 14 फरवरी को सुपर रोमांटिक वेलेंटाइन डे पर समाप्त होगा. इस रोमांटिक सप्ताह का पहला दिन सुन्दर और सुगंधित गुलाबों के नाम होता है. अगर आप किसी से इश्क़ वाला प्यार नहीं करते तो मायूस न हो, रोज डे के दिन आप किसी भी अपने या करीबी दोस्त को भी एक शीतल गुलाब देकर खुश कर सकते हैं.
हर रंग के हैं अलग-अलग मायने
क्या आप जानते हैं कि गुलाब के रंग के आधार पर गुलाब के अलग-अलग अर्थ भी होते हैं. ये दिन हर रिश्ते के लिए उतना ही खास है. फिर चाहे वो दोस्ती, प्यार या फिर प्यार की शुरुआत हो. रिश्ते के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग रंग के गुलाब दिए जा सकते हैं. कई लोगों को मूर्खता लगे लेकिन आप खुद को भी गुलाब देकर सराह सकते हैं. अगर कोई दिन आपको प्यार का इजहार करने का मौका देता है, तो व्हाई नॉट ! तो चलिए आपको बताते हैं किस रंग के गुलाब का क्या अर्थ होता है.
1. लाल गुलाब : रेड रोज सबसे आम लेकिन बेहद खास है. यह प्यार और उस प्यार के लिए जुनून का प्रतीक माना जाता है. अपने प्यार और रोमांस को एक्सप्रेस करने के लिए ये एकदम सही है. तो इस रोज डे पर आप भी अपने प्यार को प्रकट करने के लिए लाल गुलाब का चयन कर सकते हैं.
2. नारंगी गुलाब : नारंगी यानि ऑरेंज रंग का गुलाब रोमांटिक लाल गुलाब की तुलना में अधिक जुनून का प्रतीक है. नारंगी गुलाब का एक गुलदस्ता आपको यह कहने में मदद कर सकता है कि आप अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं.
3. पीच गुलाब : पीच गुलाब मासूमियत और प्यार के संकेत का प्रतीक है. यह किसी को यह बताने का एक शानदार तरीका है कि आप उनके प्यार में पड़ रहे हैं लेकिन सीधे स्वीकार करने में बहुत शर्मीले हैं. तो वैलेंटाइन डे से पहले यदि आप भी किसी को उसके साथ प्यार में पड़ने का हिंट देना चाहते हैं तो पीच गुलाब ही खरींदे.
4. पीला गुलाब : येल्लो रोज आजीवन दोस्ती के वादे को दर्शाता है. यह आपके करीबी दोस्तों के लिए प्यार का इजहार करने का एक आदर्श प्रतीक है, जो अच्छे और बुरे समय में आपके साथ रहे हैं.
5. लैवेंडर गुलाब : यह गुलाब दुर्लभ और भव्य है. अगर कोई आपको लैवेंडर गुलाब देता है, तो इसका मतलब है कि उन्हें आपसे पहली नजर में प्यार हो चुका है.
6. गुलाबी गुलाब : गुलाबी रंग आभार और प्रशंसा का प्रतिनिधित्व करता है. वे आपके मित्रों, भाई-बहनों या शिक्षकों को देने के लिए सही विकल्प हैं.
7. सफेद गुलाब : सफ़ेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. किसी को श्रद्धांजलि देना हो या शादी का डेकोरेशन करना हो, अक्सर सफ़ेद रंग के गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है. इस रंग की साज-सज्जा शांति का मौहाल बनाने में मदद करती है.