रोहतास(ROHTAS): बड़ी खबर रोहतास से आ रही है, जहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पटना में उद्योग मंत्री समीर महासेठ और उनके करीबी के घर छापेमारी के बाद IT की टीम ने डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के ऊपर दबिश दी है. आयकर विभाग की टीम विधायक फतेह बहादुर के बुद्ध विहार होटल में छापेमारी करने के लिए पहुंची है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की थी. आईटी की टीम ने साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. टीम ने वहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए थे. माना जा रहा है कि इन कंपनियों में नेताओं ने भी रूपये इन्वेस्ट किए हैं, जिसमें उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी शामिल हैं.
आईटी की टीम ने पहले सोनभवन स्थित मंत्री समीर महासेठ के ऑफिस में रेड की थी. इसके बाद राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्थित हीरा पन्ना दुकान के पास साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक और ऑफिस में छापा पड़ा. जहां से आईटी की टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. अब आयकर विभाग की टीम रोहतास में आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर के होटल पर दबिश दी है. आईटी के छापे से इलाके में हड़कंप मच गया है.