टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान में भारतीय समयानुसार 1:30 बजे खेला जायेगा. लेकिन मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए एक बूरी खबर आई है. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चोट कितनी ज्यादा है.
मैच खेलने पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं
सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन रोहित के चोटिल होने से ना सिर्फ टीम मेनेजमेंट बल्कि भारतीय फैंस भी काफी उदास हैं. फैंस भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि मैच से पहले रोहित ठीक हो जाए.
रोहित की गैरमौजूदगी में बढ़ सकती है टेंशन
भारतीय टीम विश्व कप 2022 में अच्छा प्रर्दशन कर रही है. लेकिन अगर रोहित चोट की वजह से टीम से बाहर होते हैं तो प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी खोजना थोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.
विराट कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा ये बड़ा सवाल हो सकता है. भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए ज्यादा विकल्प नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली और राहुल ओपनिंग करने आ सकते हैं. वहीं, प्लेइंग-11 में पंत और कार्तिक दोनों को जगह मिल सकती है.
भारतीय टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी