टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की बुरी हार के बाद रोहित की कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है. बीसीसीआई टी-20 से रोहित शर्मा की कप्तानी छिन सकती है. विश्व कप के दौरान रोहित की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए गए थे. सभी दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि सेमीफाइनल में अश्विन की जगह चहल को टीम में शामिल करना चाहिए था. लेकिन टीम ने ऐसा किया नहीं और बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
रोहित का फिटनेस भी बड़ा सवाल
बता दें कि रोहित शर्मा की फिटनेस भी एक बड़ा मसला है. रोहित अक्सर चोटिल हो जाते हैं और उनकी जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी जाती है. ऐसे में बीसीसीआई किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम की कमान देना चाहती है जो लंबे समय तक कप्तानी कर सके और फिट रहता हो.
हार्दिक सबसे अच्छा विकल्प
टी-20 विश्व कप 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया है. वहीं, हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल का खिताब जीता है. ऐसे में हार्दिक के पास टी-20 में कप्तानी का अनुभव भी है. बीसीसीआई आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तान बना सकती है. उसके बाद उन्हें रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है.